Computer Teacher Rajasthan vacancy कम्प्यूटर शिक्षक राजस्थान

 Computer Teacher Rajasthan vacancy कम्प्यूटर शिक्षक राजस्थान 

मुख्यमंत्री
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय कम्प्यूटर शिक्षकों के नए
कैडर के लिए
10,453 पदों का सृजन

संविदा आधार पर
आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति जयपुर
, 19 जून। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता
में सुधार और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य
सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में
10,453 पदों के सृजन और इन पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती
के लिए स्वीकृति दे दी है।

स्वीकृत प्रस्ताव के
अनुसार
, शिक्षा विभाग में
कुल
9,862 बेसिक कम्प्यूटर
अनुदेशक तथा
591 वरिष्ठ कम्प्यूटर
अनुदेशक के पद सृजित होंगे। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं वांछित
योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष तथा वरिष्ठ
कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान एवं योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक
प्रोग्रामर पद के समकक्ष होंगी।

वर्तमान में कुल 10,680
राजकीय माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालयों
में आईटीसी लैब संचालित हैं
, जिनमें से 800 से अधिक विद्यालयों
में सेवा प्रदाता फर्म द्वारा अनुदेशक उपलब्ध कराए गए हैं। शेष विद्यालयों में
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का एक
एक पद सृजित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त,
प्रथम चरण में प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक में सर्वाधिक
नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में वरिष्ठ
कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए एक
एक पद सृजित किया जाएगा।
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से
75 प्रतिशत पद सीधी भर्ती तथा 25 प्रतिशत पद विभाग में कार्यरत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों
में से संवीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे।

प्रस्ताव के अनुसार, संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को
पारिश्रमिक के रूप में
18,500 रूपए प्रतिमाह, वरिष्ठ
कम्प्यूटर अनुदेशक को
23,700 रूपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 33,800 रूपए प्रतिमाह देय होंगे।
इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के आधार पे चयन किया जायेगा 

Computer Teacher Rajasthan vacancy कम्प्यूटर शिक्षक राजस्थान

 

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter