1. मोबाईल फोन द्वारा आप क्या कर सकते हैं?
…
(अ) कहीं भी और किसी भी समय बातें कर सकते हैं (ब) संदेश, तस्वीर, ऑडियो, विडियो भेज सकते हैं
(स) कार्य/ डेटा को शेयर कर सकते हैं (द) उपरोक्त सभी
2. निम्न में कौन हैंडहेल्ड उपकरण का एक प्रकार हैं?
(अ) फिचर फोन (ब) स्मार्ट फोन (स) टेबलेट, फेबलेट (द) उपरोक्त सभी
3. निम्न में
से कौन
फिचर फोन की एक विशेषता नहीं है।
(अ) लो–एंड मोबाइल (ब) असीमित क्षमता (स) इन्टरनेट और मल्टीमिडिया का उपयोग
(द) वॉयस कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेजिंग
4. निम्न में
कौन
स्मार्ट फोन की एक विशेषता नहीं है।
(अ) ग्राफिकल इमेज डिजाईनिंग.
(ब) टच स्क्रीन इन्टरफेस (स) एप्प का उपयोग करना (द) इन्टरनेट ब्राउजिंग
5. स्मार्ट फोन किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है?
(अ) जीपीएस और ईमेल (ब) ऑडियो विडियो रिकॉर्डिंग
– (स) वॉईस डिक्टेशन और नोट्स (द)
उपरोक्त सभी
6. निम्न में कौन टेबलेट की विशेषता नहीं है?
(अ) इसमें टच स्क्रीन होती है (ब) इसे आसानी से जेब में रख सकते हैं (स) लैपटॉप कम्प्यूटर के समान कीबार्ड सैट कर सकते हैं
. (द) इनमें लैपटॉप और डेस्कटॉप के समान OS का उपयोग होता है
7. निम्न में कौन टेबलेट और फेबलेट के संदर्भ में सत्य नहीं है?
(अ) फेबलेट फोन के रूप में भी कार्य करता है जबकि टेबलेट नहीं (ब) फेबलेट को जेब
में
रख सकते हैं जबकि टेबलेट को नहीं. (स) टेबलेट में वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं जबकि फेबलेट में नहीं
(द) टेबलेट से बाहरी कीबोर्ड लगा सकते हैं जबकि फेबलेट में नही
8. निम्न में
से कौन
मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है?
(अ) एंड्राइड (ब) आई ओएस (iOS) (स) विंडोज ओएस (द) उपरोक्त सभी
9.सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम है?
..
(अ) गुगल का एंड्राइड (ब) एप्पल का आई ओएस (स) माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज (द) उपरोक्त में
कोई
नहीं
10. निम्न में
से कौन
मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम की एक विशेषता है?
(अ) टच स्क्रीन, कैमरा (ब) ब्लूटूथ, जीपीएस (स) वाई–फाई स्पीच रिकॉगनेशन (द) उपरोक्त सभी
11. गूगल ने अपना पहला ऑपरेटिंग सिस्टम एक्ट्रो
(ASTRO) कब लॉच
किया था?
(अ) जून 2008 (ब) सितम्बर 2008 . (स) अगस्त 2010 . (द) जनवरी 2008
12. गूगल द्वारा निर्मित एंड्राइड के संस्करण किस वर्णमाला के क्रमानुसार होते हैं?
(अ) खिलोनों के नाम पर
(ब) गहनो के नाम
पर . (स) मिठाई/व्यंजनो के नाम पर (द) फलो
के नाम
पर
13. एंड्राइड का सबसे नवीनतम संस्करण है।
.(अ) नोगट (ब) लॉलीपोप (स) ऑरेयो (द) मार्शलो
– 14. निम्न में से कौन एंड्राइड का एक प्रकार है?
(अ)Donut, Eclair, Oreo, Kitkat (ब)Froyo,
Gingerbread, Lollipop
(स)
Honeycomb, Jelly bean (द) All of the above
15. निम्न में कौनसा एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम की एक विशेषता है?
.(अ) बहुउपयोगी होम स्कीन (ब) मल्टी टास्कींग सुविधा (स) स्वयं द्वारा एप्प बंद करने की सुविधा (द) उपरोक्त सभी
16. ऑपरेटिंग सिस्टम के सदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(अ) विण्डोज सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला डेस्कटॉप
05 है। (ब) एंड्रॉइड सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला मोबाइल 05
है। (स) ios सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला टेबलेट os
है। . (द) उपरोक्त सभी .
17. विण्डोज किस
कम्पनी का उत्पाद है?
(अ) गूगल‘ (ब) माइक्रोसॉफ्ट (स) एप्पल (द) इन्टेल
18. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सबसे नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(अ) विण्डोज विस्टा (ब) विण्डोज 10 (स) विण्डोज एक्सपी . . .. (द) विण्डोज OS .’
19. निम्न में
कौन
विण्डोज फोन संस्करण है।
(अ)Window Phone 7 (ब) Window Phone8 (स) Window Phone 8.1 (द) उपरोक्त सभी
20. iOS एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे.…….कम्पनी ने बनाया है।
(अ) गूगल (ब) माइक्रोसॉफ्ट (स) एप्पल (द) समसंग
__..
.
21. iOS का उपयोग किस प्रकार के उपकरणों में किया जाता है?
(अ) iPhone (ब) iPad (स) iPod (द) All of the above
22. निम्न में से कौन एंड्राइड फोन का एप्प स्टोर है? निम्न में से कौन एंड्राइड फोन का एप्प स्टोर है?
(अ) Google Play Store (ब) Window
Store (स) App
Store (द) None of the above
23. यदि आप पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं और प्ले सो करना चाहते हैं तो इसे किस एकाउंट के साथ कॉन्फीगर करना आवश्यक है।
(अ) Yahoo Account. (ब) Gmail Account (स) MSN
Account (द) Any Account .
24. एंड्राइड फोन में एप्स लोड करने के लिए किसका उपयोग कर सकते हैं? .
. (अ) गूगल प्ले स्टोर (ब) गूगल प्ले स्टोर वेब (स) दोनों अ और ब (द) उपरोक्त में कोई नहीं
25. निम्न में
से कौन
सी कैटेगरी प्लेस्टोर एप्प पर होती है?
(अ) Top Paid (ब)
Top Free (स) Treading (द) उपरोक्त सभी
26. मोबाइल फोन (एंड्राइड फोन) के सिस्टम विवरण और कॉन्फग्रेशन की जांच करने के लिए
किस
ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?
(अ) About Phone. (ब) Setting Phone
(स) Display (द)
Multification & Status
27. मोबाईल फोन विवरण में आप किस प्रकार की कॉन्फीग्रेशन देख सकते हैं?
(अ) RAM, Processor (ब) Software,
Phone details (स) Drive Name, Modle No (द) All of the above
28. मोबाईल फोन से सम्बंधित विवरणों की जानकारी प्राप्त करने के लिए गुप्त कोड का – उपयोग कर सकते हैं EMI नम्बर जानने के लिए कौन सा कोड डायल करेगे?
(अ)
*#006# (ब)
*#06# (स) *#*06*# (द) *#*#06*#
29. फोन बैटरी के बारे में जानने के लिए किस कोड का उपयोग करेंगे?
(अ)
*#*#4636#*#* (ब) *#4636#* (स) *#*#3646#*#* (द) *#3646#*
30. फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए किस कोड का उपयोग किया जाता हः
(अ)
*#*#7777#*#* . ….. (ब)
*#7788*#, (स)
*#7780#* … (द)
*#*7778*#*.
. 31. मोबाइल फोनों के मध्य डेटा ट्रांसफर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता
(अ) SHAREit (ब) Xender (स) Bluetooth (द) All of the above
Working With Mobile Devices Smart phones in hindi mcq objective questions answer मोबाइल डिवाइसस्मार्टफोन के साथ कार्य करना
Post a Comment
Post a Comment