अपने कम्प्यूटर को जानें (EXPLORING YOUR COMPUTER)
1…………..आवश्यक प्रोग्राम जो यूजर को हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के साथ इंटरेक्ट करने ___की अनुमति देता है और सिस्टम के आन्तरिक संसाधनों को व्यवस्थित करता है।
(अ) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(ब) ऑपरेटिंग सिस्टम
(स) यूटिलिटिज प्रोग्राम .
(द) उपरोक्त सभी
- ऑपरेटिंग सिस्टम एक. ……….है जो सिस्टम को मैनेज करता है।
(अ) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(ब) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(स) फ्रेम वेयर (द) यूटिलिटीज सॉफ्टवेयर
- एक ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य है।
(अ) Process Management
(ब) Memory Management
(स) Device Management
(द) All of the above.
- निम्न में कौन डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है?
(अ) Windows
(ब) Macos
(स) Unix:&Linux ,
(द) All of the above
- निम्न में कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है?
(अ) Windows
(ब) ios, Symbian
(स) Andriode
(द) None of the above
- निम्न में कौन ग्राफिकल युजर इन्टरफेस (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है? .
(अ) विण्डोज 7/8/8.1/10-.. –
(ब) मैक ओएस, लाइनिक्स
(स) विण्डोज एक्सपी, विण्डोज एमई
(द) उपरोक्त सभी
- निम्न में कौन कमाण्ड लाइन इन्टरफेस (CLI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(अ) डॉस, युनिक्स
(ब) विण्डोज 95, विण्डोज 98 …
(स) विण्डोज विस्टा, विण्डोज़ एनटी
(द) विण्डोज 2000/2003 (अ)
- मेमोरी से डिस्क में डेटा को कॉपी करने की प्रक्रिया को…………….कहते हैं।
(अ) Swapping
(ब) Deadlock
(स) Page Fault
(द) Demand Paging
- निम्न में कौन सा कथन विण्डोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के संदर्भ में असत्य है?
(अ) इसे मुख्यतः हैंडहेल्ड, पीडीए और स्मार्ट फोन के लिए ही बनाया गया है
(ब) इसका सम्बंध विण्डोज.एनटी परिवार से है.
(स) इसे 29 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था ।
(द) यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे नवीनतम संस्करण है
- निम्न में किसका सम्बंध माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम से नहीं है? .
(अ) Windows 935, 98, 2000, 2003,7,8,10
(ब) Unix & Linux
(स) Window XP, ME, Vista, NT
(द) MS-DOS .
- कम्प्यूटर को स्टार्ट और रिस्टार्ट करने की प्रक्रिया…..कहलाती है।
(अ) बुटिंग
(ब) लोडिंग
(स) स्टार्टिंग
(द) उपरोक्त सभी
- कम्प्यूटर को स्टार्ट करने की प्रक्रिया कोल्ड बूट कहलाती है जबकि कम्प्यूटर को
पावर ऑफ किए बिना रिस्टार्ट किया जाता है तो उसे…………..कहते हैं।
(अ) वार्म बूट
(ब) कोल्ड बूट
(स) डायरेक्ट
(द) इन्डारेक्ट
- कम्प्यूटर में लॉगिन करने के बाद जो स्क्रीन दिखाई देती है। उसे………..कहते हैं
(अ) डेस्कटॉप
(ब) कन्ट्रोल पैनल
(स) टास्कबार
(द) सिस्टम ट्रे
- एक डेस्कटॉप बना होता है।
(अ) बैकग्राउंड पिक्चर
(ब) टास्कबार
(स) आइकन, शॉर्टकट
(द) उपरोक्त सभी
- डेस्कटॉप स्क्रीन के नीचले भाग पर एक पट्टी बनी होती है। जिस पर स्टार्ट मेन्यू
और अन्य प्रोग्राम के आइकन बने होते हैं | उसे कहते…..हैं।
(अ) टास्कबार
(ब) मेन्यूबार
(स) स्क्रोलबार
(द) स्टेट्स बार
- टास्कबार का एक छोटा सा भाग जहाँ बैकग्राउंड में चलने वाले एप्लिकेशन के
आइकन होते हैं और दिनांक व समय प्रदर्शित होता है, कहलाता है।
(अ) स्टार्ट बटन
(ब) क्विक लॉन्च
(स ) सिस्टम ट्रे
(द) टास्क बार
- एक छोटी पिक्चर जो किसी प्रोग्राम, फाइल, फॉल्डर का प्रतिनिधित्व करती है।
(अ) आइकन
(ब) चित्र
(स) इन्टरफेस
(द) उपरोक्त सभी
- किसके द्वारा फाइल / प्रोग्राम को उसके मूल स्थान पर पहुंचे बिना खोल सकते हैं?
(अ) माई कम्प्यूटर
(ब) माई डॉक्यूमेन्ट
(स) शॉर्टकट
(द) विण्डोज एक्सप्लोरर
- विण्डोज 10 में गेम्स, एप्स डाउनलोड करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(अ) प्ले स्टोर
(ब) विण्डो स्टोर
(स) एप्स स्टोर
(द) कोई नहीं
- विण्डोज 10 के सन्दर्भ में कौनसा कथन सत्य है? …….
(अ) इसमें Cortana के रूप में वॉइस पासवर्ड की सुविधा दी गई है
(ब) विण्डोज स्टोर द्वारा म्यूजिक, गेम व एप्स डाउनलोड कर सकते है
(स) आप मल्टीपल डेस्कटॉप बना सकते हैं
(द) उपरोक्त सभी सत्य ह
- निम्न में से किस विण्डोज़ में स्टार्ट बटन (Start.Button) नहीं हैं? ………
(अ) विण्डोज विस्टा
(ब) विण्डोज 10
(स) विण्डोज 8/8.1
(द) विण्डोज 7
- मल्टीपल एप्स या प्रोग्राम के मध्य स्विच करने के लिए किसका उपयोग करेंगें?
(अ) Alt+Tab Keys
(ब) टास्क व्यू
(स) अ और ब दोनों
(द) कन्ट्रोल पैनल
- विण्डोज 10 में इन्टरनेट एक्सप्लोरर के स्थान पर रिप्लेस किया गया है।
(अ) गूगल क्रोम
(ब) फायरफॉक्स
(स) माइक्रोसॉफ्ट एज
(द) ऑपेरा
- विण्डोज 10 में कोरटना क्या है?
(अ) सर्च इंजन युटिलिटिज
(ब) वॉइस एक्टिवेटेड पर्सनल असिस्टेन्ट
(स) अ और ब दोनों
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
- विण्डोज़ 10 में गणितिय समस्याएँ, हस्त लिखित गणितिए समीकरण, डॉक्यूमेन्ट व
प्रजेन्टेशन बनाने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?
(अ) Math Input Panel
(ब) World Pad
(स) Windows Mobility Center
(द) snipping Tool
- विण्डोज 10 में किसी भी ऑब्जेक्ट का स्क्रीनशॉट या स्निप कैप्चर करने और उसे __ शेयर करने के लिए किस टूल का उपयोग किया जाता है?
(अ) Math Input Panel
(ब) Cortana
(स) Windows Mobility center
(द) Snipping Tool
- विण्डोज 10 में ब्राइटनेस, वॉल्यूम, बैटरी स्टेट्स, वायरलेस नेटवर्क, स्क्रीन रोटेशन, – एक्सर्टनल डिस्पले, सिंक सेन्टर के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? .
(अ) Cortana
(ब) Snapping Tools
(स) Windows Mobility center
(द) Snap assist
- विण्डोज 10 में नई ड्राइंग बनाने, पिक्चर मैनेज करने और पिक्चर फाईल को अन्य
फोर्मेट में बदलने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है?
(अ) पेन्ट
(ब) ड्राइग टूल
(स) स्निप्पिंग टूल
(द) फोटो पेन्ट
- विण्डोज 10 का कौन सा टूल अनावश्यक फाइलों को डिलिट या मैनेज करता है।
(31) Disk Defragmenter
(ब) Disk Cleanup,
(स) अ और ब दोनों
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
- ……….एक डेटा का समुह होता है जिसे एक नाम दिया जाता है और उसे डिस्क
पर फॉल्डर में स्टोर किया जाता है। .
(अ) फाईल
(ब) डायरेक्ट्री
(स) रूट डायरेक्ट्री
(द) सब डायरेक्ट्री
- शॉर्टकट, प्रोग्राम और डेटा कनेक्शन का लिंक होता है, यह कहां स्थित होता है? .
(अ) डेस्कटॉप पर स्थित आइकन
(ब) क्वीक लॉन्च बार
(स) स्टार्ट मेन्यु
(द) उपरोक्त सभी
- डिस्क पर एक नामित स्थान है जहां फाइलों को संग्रहित किया जाता है।
(अ) फॉल्डर
(ब) पोड
(स) संस्करण
(द) फाइल समूह
- एक फाईल या फॉल्डर को………….में सेव या मुव कर सकते हैं।
(अ) Floppy disk, Hard Disk
(b) Zip disk, Pen disk
(स) CD/DVD
(द) उपरोक्त सभी
- D:\FM\Tutorial \Holiday.bmp के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है।
(अ) “D:” ड्राइव का नाम है और “\” एक स्पेक्टर है
(ब) FM टॉप लेवल फोल्डर है जबकी Tutorial एक सब-फॉल्डर है
(स) Holiday.bmp एक फाईल है
(द) उपरोक्त सभी
- विण्डो एक्सप्लोरर द्वारा एक फॉल्डर बनाने के लिए………….पर क्लिक करें
(अ) फाईल
(ब) न्यू
(स) फॉल्डर
(द) उपरोक्त सभी
- रिसाइकलबिन के संदर्भ में असत्य कथन का चयन करें।
(अ) डिलिट की गई फाइल को रिसाइकलबिन से प्राप्त कर सकते हैं .
(ब) किसी भी फाइल को रिसाइकलबिन से पुनः रिस्टोर कर सकते हैं
(स) फाइल को रिसाइकलबिन में भेजकर डिस्क पर फ्री स्पेस बढ़ा सकते हैं।
(द) “Empty Recycle Bin” द्वारा रिसाइकलबिन साफ कर सकते हैं
- एक फाईल/फॉल्डर को स्थायी रूप में डिलिट करने के लिए. किस कुंजी का
उपयोग किया जाता है?
(अ) Alt+Delete
(ब) Shift+Delete
(स) Ctrl+Delete
(द) None of the above
- विण्डोज 10 में वर्डपेड चलाने के लिए रन कमाण्ड में क्या टाइप करना होगा?
(अ) Write.exe
(ब) Wordpad.exe .
(स) अ और ब दोनों –
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
- विण्डोज10 का कौन सा फीचर आपके सिस्टम को वायरस से सुरक्षित करता है
(अ) विण्डोज डिफेन्डर
(ब) विण्डोज फायरवॉल
(स) अ और ब दोनों .
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
- सिस्टम से वायरस निकालने के लिए किस एन्टीवायरस का उपयोग कर सकते हैं?
(अ) Norton, McAfee
(ब) Quickheal,
(स) Avira, Kaspersky
(द) All of the above
- निम्न में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग नहीं है?
(अ) विंडोज 98.
(ब) विंडोज एनटी
(स) विंडोज एक्सपी
(द) एमएस डॉस
- विंडोज में, स्टार्ट बटन का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(अ) एप्लिकेशन लॉन्च करने
(बं) डिवाइस सेटिंग्स
(स) सिस्टम को बंद करने
(द) उपरोक्त सभी
Post a Comment
Post a Comment