डिजिटल भुगतान और प्लेटफॉर्म
(DIGITAL PAYMENTS & PLATFORM)
1. ऑनलाइन बैकिंग एक इलैक्ट्रोनिक प्रणाली है जो ग्राहकों को वितीय लेनदेन की अनुमति प्रदान करता है। कौन सा कार्य ऑनलाईन बैकिंग द्वारा कर सकते है?
(अ) खातों में भुगतान (ब) बिलों या प्रिमियम का भुगतान
(स) बैंक स्टेटमेंट (द) उपरोक्त सभी
2. निम्न में से किसे ऑनलाइन बैकिंग के नाम से जाना जाता है?
(अ) इन्टरनेट बैकिंग । (ब) नेट बैकिंग
(स) ई–बैकिंग या
वर्चुअल बैकिंग (द) उपरोक्त सभी
3. इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा एक्सेस करने के लिए आवश्यक है।
(अ) युजर आईडी/
नेम (ब)पासवर्ड (स) ग्राहक सत्यापन (द) उपरोक्त सभी
4. इन्टरनेट बैंकिंग में…………
का उपयोग लेनदेन को और सुरक्षित बनाने के लिए किया जाता है जिसे ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल
नंबर पर भेजा जाता है।
(अ) ओपन ट्रांजेक्शन पासवर्ड (ब) ऑपन टाइम पासवर्ड (स) वन टाइम पासवर्ड (द) पीडीएफ
5. ऑन लाईन बैकिंग किस प्रकार की सुविधा प्रदान करती है?
(अ) चेक अनुरोध : (ब) कर
का भुगतान करना
(स) क्रेडिट डेबिट कार्ड ब्लॉक करना
. (द) उपरोक्त सभी .
6. निम्न में कौन बैंक एकाउंट का एक प्रकार है?
(अ) Saving
Account (ब)
Current Account (स) Recurring Account (द) All of the above
7. जनधन योजना की शुरूआत कब की गई थी?
(अ) 2004 (ब) 2014 (स) 2008 (द) 2010
8. राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह योजना की शुरूआत कब की थी?
(अ) 2004 (ब) 2006 (स) 2008 (द) 2010
9.केडिट कार्ड एक छोटा प्लास्टिक कार्ड है जिसे किसी बैंक या वितिय संस्था द्वारा जारीकिया जाता है । निम्न में कौन क्रेडिट कार्ड का एक प्रकार है?
.
(अ) VISA (ब) Master Card(स)American
Express (द) All of the above
10. निम्न में से कौन डिजिटल भुगतान प्रणाली में शामिल नहीं है?
(अ) क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान (ब) चेक द्वारा भुगतान
(स) नेट बैकिंग द्वारा भुगतान (द) मोबाइल वॉलेट द्वारा भुगतान
11. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम
(NPCI) द्वारा जारी किया गया डेबिट कार्ड है।
(अ) VISA . (ब) Master card (स) RuPay (द) Discover
12. ऑनलाइन बैकिंग या डिजिटल भुगतान प्रणाली में लेनदेनों को सुरक्षित करने के
लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?
(अ) HTTP (ब) HTTPS (स) FTP (द) UDP
13. RuPay डेबिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने हेतू प्रथम ट्रांजेक्शन से पहले ईकॉमर्स के लिए पंजीकृत करना आवश्यक है। इसमें
OTP हेतू आवश्यक है।
.
(अ) मोबाइल नम्बर (ब) ईमेल आईडी (स) अ और ब में से कोई भी (द) उपरोक्त में कोई नहीं
14. डेबिट कार्ड पर दर्ज
cW एक सुरक्षित कोड होता है जो……नम्बर का होता है।
(अ)2 (ब) 3 (स)4 . (द) 16
15. निम्न में कौन मोबाईल भुगतान सेवा से सम्बंधित है?
(अ) UPI (Unified
Payment Interface (ब) BHIM (Bharat Interface for money
(स) USSD
(Unstructured Supplementary Service Data) (द) All above
16. मोबाइल/स्मार्टफोन पर उपयोग की जाने वाली वितिय सेवाएं हैं।
–
(अ) मोबाइल मनी (ब) मोबाइल वॉलेट (स) डिजिटल वॉलेट (द) उपरोक्त सभी
17. मोबाइल/डिजिटल वॉलेट के संदर्भ में कौनसा कथन असत्य है।
(अ) मोबाइल वॉलेट को बैंक खाते से जोड़ना आवश्यक है (ब) मोबाइल वॉलेट यूजर को वॉलेट प्रदाता के साथ एक खाता बनाना आवश्यक है जिसके क्रेडिट,
डेबिट और लेनेदेन का रिकॉर्ड होता है
(स) बैंकों के विपरीत मोबाइल वॉलेट में लेनदेन पर शुल्क नहीं देना पड़ता
(द) वॉलेट एकाउंट में पैसा जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उपयोग कर सकते हैं
18. मोबाइल वॉलेट से भुगतान करने के लिए आवश्यक है।
(अ) वॉलेट या उससे जुड़े बैंक एकाउंट में पैसा होना चाहिए (ब) प्रत्येक लेनदेन पर कार्ड विवरण एंटर करने की जरूरत नहीं है (स) इसके लिए खाते में
Sign-in करना आवश्यक है (द) उपरोक्त सभी
19. निम्न में कौनसा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण है?
–
(अ) Paytm,
Phonepe, SBI Buddy, Freecharge, Speed Pay, Airtel Money (ब) Jio Money,
M-Paisa, ICIC Pocket, Tez (स) Oxygen, M-rupee. Pav u Money (द) All of the
above
20. निम्न में किस प्रकार की सेवा का उपयोग मोबाइल वॉलेट द्वारा नहीं कर सकते हैं?
(अ) मोबाइल, DTH, डेटा कार्ड रिचार्ज करना
. (ब) फिल्म, ट्रेन, बस, हवाई जहाज की ई–टिकट बुक करना
(स) सम्पति (वाहन, जमीन) खरीदना (द) किसी अन्य को पैसे भेजना
21. Paytm का
उपयोग कर सकते हैं।
(अ) ऑनलाईन शॉपिंग (ब) बिजली बिल का भुगतान
(स) टेलीफोन बिल का भुगतान (द) उपरोक्त सभी
22. एक Paytm यूजर दूसरे
Paytm यूजर को किस प्रकार भुगतान कर सकता है?
(अ) मोबाइल नम्बर (ब) बैंक एकाउंट नम्बर
(स) QR
Code Scan करके (द) उपरोक्त सभी
23. निम्न में कौनसा मोबाईल वॉलेट
Chat and Pay की सुविधाएं प्रदान करता है?
(अ) Paytm (ब) Freecharge (स) Bhim (द) Tez
24. Buddy किसका मोबाईल वॉलेट
(डिजिटल वॉलेट)
है
(अ) SBI (ब) ICIC Bank … (स) Bank of India (द) Yes Bank
25. एंड्राइड मोबाईल में
डिजिटल वॉलेट लोड करने के लिए किसका प्रयोग करेंगे?
।
(अ) गूगल प्ले स्टोर (ब) एप्प स्टोर (स) विण्डो स्टोर (द) उपरोक्त सभी
26. UPI, राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित एक भुगतान प्रणाली है जो स्मार्टफोन पर
दो खातों के मध्य धन ट्रांसफर की अनुमति देता है। इसके लिए आवश्यक है।
(अ) वचुवल आइडी (ब) MPIN (स) बैंक एकाउंट
. (द) उपरोक्त सभी
27. निम्न में से कौन
UPI आधारित मोबाईल वॉलेट है?
(अ) BHIM (ब) Paytm . (स)PhonePe (द) All above
28. निम्न में कौन UP! आधारित एप्प से बैंक एकाउंट लिंक करने की प्रक्रिया है?
(अ) डेबिट कार्ड के अन्तिम
6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करना
(ब) पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर जारीकर्ता बैंक से
OTP प्राप्त करना (स) लेनदेन के लिए
MPIN सैट करना (द) उपरोक्त सभी
29. निम्न में कौन सा कथन असत्य है?
(अ) UPI-Ultra
Payment Interface (ब) MPIN-Mobile Banking
Personal ldentification Number (स) NPCI- National Payment Corporation of
India (द)
USSD-Unstructured Supplementary Server data
30. निम्न में कौनसा एप्प (डिजिटल वॉलेट)
पेमेन्ट हस्तांतरण तो कर सकता है
लेकिन जिलों के भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग में सक्षम नहीं है?
(अ) Paytm (ब) Bhim (स)SBIBuddy (द) Phonepa
31. BHIM के
संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
. (अ) यूपीआई आधारित है
(ब) वे
सभी भारतीय बैंक शामिल हैं जो तत्काल भुगतान सेवा के आधार पर बने
प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं
(स) इसमें केवल
Send, Request, Scan/Pay विकल्प होते हैं और
लेनदेन केवल
सत्यापित फोन नम्बरों के मध्य सम्भव है।
( (द) उपरोक्त सभी
32. बेसिक फिचर फोन द्वारा बैकिंग लेनदेन करने के लिए
USSD भुगतान प्रणाली का
उपयोग किया जाता है इसके लिए कौन सा नम्बर डायल करना होता है?
(अ) *99# , (ब) **99# (स)*#99* (द) *99*#
33. बेसिक फिचर फोन द्वारा लेनदेन करने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं है।
इसमें किस प्रकार की सेवा का उपयोग कर सकते हैं?
(अ) बैलेंस पूछताछ . (ब) मिनी स्टेटमेन्ट (स) फंड ट्रांसफर (द) उपरोक्त सभी
34. निम्न में कौन
USSD भुगतान प्रणाली की विशेषता नहीं है?
.
(अ) इसमें ट्रांजेक्शन के लिए
MMID और
MPIN की आवश्यकता होती है
(ब) इसमें इन्टरनेट या स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं है। (स) इसके द्वारा बिलों का भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं (द) इसमें धन ट्रांसफर की एक सीमा होती है जो अलग–अलग बैंकों के लिए
. भिन्न–भिन्न होती है ।
35. आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
(AEPS) बैंक खाते से धन प्राप्त करने का एक तरीका
है। इसमें प्रमाणिकरण के लिए आवश्यक है।
(अ) आधार (ब) क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड पिन
(स) हस्ताक्षर (द) उपरोक्त में कोई नहीं
36. निम्न में कौन राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित डिजिटल भुगतान प्रणाली है?
(अ) UPI. (ब) USSD (स) AEPS (द) All of the
above
37. AEPS भुगतान प्रणाली के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(अ) इसमें आपका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होना चाहिए।
(ब) इसमे भुगतान के लिए कार्ड
की जगह Biometric (फिंगरप्रिन्ट) द्वारा भुगतान को प्रमाणित किया जाता है। (स) AEPS एक मशीन होती है जिसे माइक्रो एटीएम द्वारा विकसित डिजिटल भुगतान प्रणाली है। (द) उपरोक्त सभी
38. AEPS द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं हैं।”
(अ) बैलेंस पूछताछ (ब) नकद निकासी/जमा (स) फंड ट्रांसफर (द) उपरोक्त सभी
39. निम्न में कौन सा मोबाईल वॉलेट
(UPIBased) गूगल द्वारा निर्मित है।
(अ) Paytm (ब) Tez(स) Freecharge (द) Bhim
40. एक
इलेक्ट्रोनिक मशीन जिसका उपयोग खुदरा स्थानों पर कार्य
(डेबिट/क्रेडिट कार्ड) द्वारा भुगतान प्रक्रिया में किया जाता है?
(अ) POS (ब) Micro Atm (स) Card Scanner . (द) None
41. प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते को खोलने के लिए न्यूनतम राशि आवश्यक हैं?
.
(अ) शून्य राशि (ब) 1000 रुपये (स) 2000 रुपये (द) 10,000 रुपये
42. निम्न में कौन ऑनलाइन बैकिंग का एक फायदा नहीं है? समाज
(अ) समय बचत (ब) लागत बचत (स) इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता (द) खाते की सुरक्षा
43. निम्न में कौन सा क्रेडिट कार्ड की एक विशेषता नहीं है?
(अ) बैंक द्वारा
छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
. (ब) भुगतान की एक
इलेक्ट्रानिक फॉर्म (स) पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें (द) खरीदें और तुरंत भुगतान करें
44. निम्न में भामाशाह योजना के सम्बंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(अ) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है
(ब) सरकार द्वारा सभी
नकद / गैर नकद के लिए उपयोग किया जाता है । (स) आधार कार्ड अनिवार्य है. (द) शून्य बैलेंस
45: यूपीआई में पुश
(Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया
जाता है?
(अ) पैसा भेजने के लिए: (ब) भुगतान प्राप्त करने के लिए
(स) अ और
ब दोनों (द)उपरोक्त में कोई नहीं
Post a Comment
Post a Comment